मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार असम की रहने वाली महिला धावक हिमा दास पर जल्द बायोपिक बना सकते हैं| जी हां, कुछ दिनों पहले हिमा ने आईएएएफ की अंडर-20 चैम्पियनशिप में 400 मीटर स्पर्धा में गोल्ड मैडल हासिल किया था|
फिलहाल अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ के प्रमोशन में बिजी हैं| बता दें, यह फिल्म भारतीय हॉकी टीम पर आधारित है जिन्होंने सन 1948 में पहला ओलिंपिक मैडल में स्वर्ण पदक जीता था|
अक्षय कुमार ने बीमा कंपनी एडेलविस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘मैं हीमा दास पर बायोपिक बनाना चाहता हूं क्योंकि वो एक ट्रैक रनर हैं. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो काफी कम लोगों को मिलता है. किसी खिलाड़ी का भारत के अंदरूनी हिस्से से आना और ट्रैक पर स्वर्ण पदक जीतना असल में अविश्वसनीय-सा लगता है.’