मुंबई: दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ इन दिनों बहुत सुर्खियों में है। आपको बता दे की फिल्म में एक शानदार एक्टर की एंट्री हुई है। वह और कोई नहीं बल्कि जैकी श्रॉफ है। जी हां फिल्म ‘भारत’ में सलमान के साथ एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे। खबरों की मानें तो इस फिल्म में जैकी सलमान के पिता का रोल करेंगे। खास बात यह है कि सलमान और जैकी श्रॉफ करीब 7 साल बाद किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। इससे पहले यह दोनों दिग्गज एक्टर फिल्म ‘वीर’ में साथ दिखे थे।
सलमान और जैकी श्रॉफ की जोड़ी पहली बार साल 1998 में फिल्म ‘बंधन’ में नजर आई थी। इस फिल्म में जैकी ने सलमान के जीजा का रोल किया था। वहीं बात करें जैकी के पिता के रोल की तो ऐसा दूसरी बार होगा जब वह किसी फिल्म में बड़े स्टार के पिता का रोल करेंगे। इससे पहले उन्होंने अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘ब्रदर्स’ में पिता का रोल किया था। वहीं सलमान की फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग अगस्त में शुरू हो जाएगी।