लखनऊ: सांई ट्रेवल्स के मनीष एवं मोनिका जी विगत 08 वर्षों से अपने ट्रेवल के माध्यम से कारर्पोरेट सेक्टर में अपनी मजबूत पहचान बनाते हुए सांई भक्तों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं। सांई ट्रेवल्स द्वारा सद्गुरु सांई नाथ महाराज को समर्पित ‘‘सबका मालिक एक है, यही सांई सन्देश है’’।
यह विचार आज श्री लालबहादुर शास्त्री सभागार (गन्ना संस्थान) में आयोजित सांई भजन संध्या कार्यक्रम में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि नूर-ए-सांई कार्यक्रम लखनऊ के सांई भक्तों के बीच प्रसारित करने का एक छोटा सा प्रयास है।