देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जवाबदेही व संवेदनशीलता के लिए जरूरी है कि सरकार मीडिया की खबरों के प्रति पूरा ध्यान रखें। सरकार व मीडिया में पारस्परिक सम्बंध बहुत संवेदनशील होता है। दोनों को जनहित के लिए अपनी सीमाओं में इस संबंध को बनाए रखना चाहिए।
एक ओर सरकार को जहां मीडिया की खबरों में अनावश्यक हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए वहीं मीडिया को भी चाहिए कि खबरें जनहित व राज्यहित से जुड़ी हों, पत्रकारिता के एथिक्स का पालन हो, व खबरें तथ्यों पर आधारित हों।
एक स्थानीय होटल में न्यूज चैनल ईटीवी के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि किसी पद या प्रोफेशन का हित राज्य हित से अलग नहीं हो सकता है। हमारा प्रयास रहता है कि मीडिया की जनसरोकारों से जुड़ी खबरों का अविलम्ब संज्ञान लिया जाए और आवश्यक कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने दो बिंदुओं पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा कि स्टिंग, पत्रकारों के हाथ में एक प्रभावी अस्त्र है। इसीलिए सर्वोच्च न्यायालय ने स्टिंग की इजाजत केवल मीडिया को दी है। अब ये देखने का दायित्व मीडिया का है कि स्टिंग में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की पालना हो रही या नहीं। और स्टिंग का उद्देश्य जनहित में है या नहीं। अगर इन बातों को गौर किए बिना मीडिया कुछ परोसती है तो मीडिया के यूज होने का अंदेशा रहता है। यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक स्थिति होती है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि जनहित की बातों पर डिबेट हो सकती है परंतु राज्य हित का भी ध्यान रखा जाना चाहिए। राज्य के पुलिसकर्मियों के वेतन के संबंध में नवम्बर 2011 में निर्णय किया गया था कि एरियर नहीं दिया जाना है। यह निर्णय लेने वाले ही अब वर्तमान सरकार को कहते है कि पुलिसकर्मियों का हित नहीं देखा जा रहा है। पुलिस फोर्स अनुशासित फोर्स होती है। क्या उन्हें उकसाकर राजनीतिक दायित्व को पूरा किया जा रहा है। विषय के इतिहास व इसके भविष्य में पड़ने वाले परिणामों को समझते हुए मीडिया को इसका विश्लेषण करना चाहिए। राज्य, समाज व सिस्टम निर्बाध चलना चाहिए। ये तभी हो सकता है जबकि हम सभी जागरूक हों।
महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा ने कहा कि मीडिया के माध्यम से देश विदेश में राज्य की छवि की बनती है। मीडिया को इस पक्ष पर भी ध्यान देना चाहिए। सरकार द्वारा अनेक लोककल्याणकारी निर्णय लिए गए हैं। केदारनाथ पुनर्निर्माण सहित अनेक क्षेत्रों में सराहनीय काम हुआ है। इसे भी जनता के सामने लाया जाना चाहिए।
ईटीवी के नेटवर्क हैड जगदीश चंद्रा ने मुख्यमंत्री श्री रावत सहित अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सीएम हरीश रावत जमीन से जुड़े नेता हैं। यह प्रशंसनीय बात है कि श्री रावत मीडिया की खबरों पर तत्काल संज्ञान लेते हैं। उन्होंने मीडिया से बेहतर समन्वय रखने के लिए महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा की भी सराहना की।