मुंबई: सलमान खान ‘दस का दम’ शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स भी नजर आते है। बीते दिनों इस शो पर अनिल कपूर हिमेश रेशमिया गुरु रंधावा समेत कई सेलेब्स नजर आए।
बता दें कि अब इस शो को जल्द ही ऑफ एयर किया जा रहा है और कुछ दिन पहले ही डीएनए ने अपने रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी थी कि शो के फिनाले एपिसोड में किंग खान नजर आएंगे। बता दें कि शाहरुख इस एपिसोड की शूटिंग कर चुके है और हमारे हाथ एक ऐसी तस्वीर लगी है जिसे देखने के बाद शाहरुख और भाईजान के फैंस बेसब्री से इस एपिसोड का इंतजार करने लगेंगे।
Salman Khan @BeingSalmanKhan with Shah Rukh Khan @iamsrk @WhoSunilGrover on the set of #DusKaDum yesterday. pic.twitter.com/JOccjB1sJB
— Salman Khan Universe Fan Club (@salmanuniv) August 3, 2018
ये तस्वीर शो के सेट तो नहीं ली गई है बल्कि इस तस्वीर में सलमान शाहरुख के साथ शो के क्र्यू मेंबर्स नजर आ रहे है। अगर आप गौर से इस तस्वीर को देखेंगे तो आपको सुनील ग्रोवर भी नजर आ जाएंगे। इतना तो तय है कि शाहरुख और सलमान की जुगलबंदी नए एपिसोड में जरुर चार चांद लगाएगी।
आप शाहरुख और सलमान को बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर कई शोज में साथ देख चुके है और हर बार दोनों अपनी जबरदस्त केमेस्ट्री के जरिए फैंस का दिल जीत लेते है। सलमान खान के शो बिग बॉस पर शाहरुख ‘दिलवाले’ और ‘रईस’ जैसी फिल्मों का प्रमोशन भी कर चुके है। बता दें कि इस साल रिलीज होने वाली शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में सलमान खान कैमियो रोल अदा किया है।