एमपी हाईकोर्ट मध्य प्रदेश (एमपीएचसी) ने डायरेक्ट भर्ती के माध्यम से 140 सिविल जज की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। यदि आप एमपी हाईकोर्ट भर्ती के साथ कॅरियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए मौका है। इस एमपी हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करें और इस अवसर का अधिकतर हिस्सा बनें। इस एमपी हाईकोर्ट भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 सितंबर 2018 है। हाईकोर्ट भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं। और एमपी हाईकोर्ट भर्ती नोटिफिकेशन 2018 की कुछ महत्वपूर्ण हाइलाइट्स यहां दी गई हैं।
विभाग – एमपी हाईकोर्ट मध्य प्रदेश।
पद – सिविल जज।
कुल पद – 140 पद।
योग्यता – एलएलबी डिग्री।
आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष।
परीक्षा शुल्क – सामान्य/ओबीसी के लिए 1000 रुपये और एमपी उम्मीदवारों के अनुसूचित
जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए 600 रुपये।
अंतिम तिथि – 04 सितंबर 2018
परीक्षा दिनांक – 29 सितंबर 2018
वेतन – 27700 – 44770 रूपये प्रति माह।
नौकरी स्थान – मध्य प्रदेश।
नोटिफिकेशन संख्या – 461/Exam/Translator/2018.
आधिकारिक वेबसाइट – http://www.mphc.gov.in/