देहरादून: इलेक्ट्रिकल और डिजिटल बिल्डिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में वैश्विक विशेषज्ञ लग्रों इंडिया अपनी पहली स्व-निर्मित वेब सीरीज- द गुड वाइब्स प्रस्तुत करने के लिये तैयार है। वेब सीरीज का मशहूर कपल नवीन कस्तूरिया और मानवी गगरू इसमें लक्ष्य और जोनिता की भूमिका में होंगे, यह सीरीज इस युवा और चहेती जोड़ी को तीन वर्ष बाद साथ लेकर आ रही है। कंपनी ने आज महज ट्रेलर लॉन्च किया है और इसका पहला एपिसोड 8 अगस्त (बुधवार) को सोनी लिव और यूट्यूब पर प्रसारित होगा।
लग्रों इंडिया ने यह संदेश बड़ी सुंदरता से प्रेषित किया है कि सकारात्मक तरंगें प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण हैं और इनसे रिश्ते बन या टूट सकते हैं। इस वेब सीरीज के जरिये कंपनी अपने ग्राहक तक सीधे पहुँचकर उनके बीच अपने अपने ब्राण्ड की पैठ बढ़ाना चाहती है।
इस आधुनिक, तेज गति वाली वेब सीरीज में इस युवा कपल की जिंदगी का वर्णन किया गया है। कहानी की शुरूआत में एक चर्चित कपल एक-दूसरे से बात नहीं करता है। उनकी शादी को अभी सिर्फ 11 महीने हुये हैं और अब सबसे बड़ा मुद्दा यह है कि उनकी शादी का एक साल पूरा होगा या नहीं। माता-पिता और मित्र सालगिरह की पार्टी के लिये सुझाव देते हैं, लेकिन यह लोग अपनी व्यक्तिगत और घरेलू समस्याओं के समाधान में लगे हैं। इस बीच घर के उपकरण ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, फ्यूज उड़ रहे हैं और बिजली के बेकार सर्किट इस कपल की परेशानियों को और बढ़ा रहे हैं।
लग्रों इंडिया में डायरेक्ट-मार्केटिंग श्री समीर सक्सेना ने कहा, ‘‘लग्रों दैनिक जीवन के अनिवार्य ईंधन प्रदान करता है- विद्युत और डाटा, ताकि जीवन बाधारहित हो। बाधारहित जीवन बाजार या उत्पाद तक सीमित नहीं है, यह उपभोक्ताओं के दैनिक जीवन के लिये भी है। हमारे जीवन में हर रिश्ते की सही तरंग होनी चाहिये। तरंग दिखाई नहीं देती है, लेकिन हर जगह होती है। अच्छी तरंगें चीज़ों को बेहतर बनाती हैं। इस सीरीज में घर और कपल्स की तरंगें एक हो जाती हैं।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘आज वीडियो कंटेंट डिजिटल मार्केटिंग में आगे है। एक कंपनी के तौर पर लग्रों इस वेब सीरीज के जरिये डिजिटल इकोसिस्टम में एक कदम आगे बढ़ा रही है और आधुनिक उपभोक्ता को अर्थपूर्ण संवाद से जोड़ रही है। युवा भारत जीवन के उत्कृष्ट तरीके अपना रहा है और अपनी जगह खुद बना रहा है, घर हो या रिश्ते। लग्रों में हम अपने उत्पादों के जरिये इस आधुनिक वातावरण का हिस्सा बनकर प्रसन्न हैं और हमें लगा कि वेब सीरीज युवा और तकनीक पसंद भारत के लिये एक प्रभावी माध्यम है।’’
द गुड वाइब्स के निर्देशक श्री सिजिल श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हर पीढ़ी की अपनी समस्या होती है और इसका समाधान अपने आस-पास की दुनिया की रूढ़ियों को तोड़कर किया जाता है। यदि कोई कुछ अस्वाभाविक करता है, तो समाज पीछे हटने के लिये कहता है, क्योंकि ‘‘लोग क्या कहेंगे?’’ द गुड वाइब्स इन विश्वासों पर सवाल उठाता है और एक कामकाजी कपल का जीवन दर्शाता है,जो एक-दूसरे को सहयोग करते हैं और इन नियमों को लेकर बहादुर हैं, लेकिन सामाजिक कायदे उनके जीवन को जटिल बना देते हैं। इसलिये कथानक को सरल और हल्का रखना जरूरी था,प्रस्तुति स्वाभाविक और प्रभावी है और शांत तरीके से बड़े संदेश देती है। यह एक भावनात्मक और मजेदार यात्रा है, जिसे सभी आयु वर्ग के लोग खुद से जोड़कर देख सकते हैं।’’
व्यवसाय के क्षेत्र में लग्रों की पहचान मजबूत है और यह विगत कुछ वर्षों से विभिन्न अभियानों के माध्यम से सीधे ग्राहक से जुड़ रहा है। कंपनी ने इस वर्ष की शुरूआत में मुंबई, अहमदाबाद और लखनऊ में अपना कंज्यूमर एक्सपीरिएंस सेंटर इनोवल लॉन्च किया और कंपनी अपने वार्षिक अभियान #ComeHomeToCelebrations के जरिये डिजिटल मौजूदगी दर्ज कर रही है।
द गुड वाइब्स 8 अगस्त से सोनी लिव और लग्रों इंडिया यूट्यूब चैनल पर अपने दर्शकों के लिये उपलब्ध होगी। इस सीरीज का निर्माण बोहेमियन फिल्म्स और निर्देशन सिजिल श्रीवास्तव ने किया है।