देहरादून: मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सुभाष रोड स्थित एक होटल में प्राईम चैनल के 03 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार को बढ़ावा देने के लिए निरनतर प्रयासरत है। स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन को रोकने के लिए कारगर प्रयास किये जा रहे है। परिवहन निगम एवं खनन से राजस्व में तेजी से वृद्धि हुई है। स्थानीय उत्पादों पर आधारित देवभोग प्रसाद से स्वयं सहायता समूह अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। पलायन को रोकने के लिए ग्रोथ सेन्टर का कॉन्सेप्ट लाया गया है। स्थानीय उत्पादों की ग्रेंडिंग, पेकेजिंग व वेल्यू एडिशन पर बल दिया जा रहा है। भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाये हैं। एन0एच0 74 भूमि मुआवजे वितरण मामले में 20 से अधिक दोषियों को जेल भेजा जा चुका है। अभी जांच जारी है।