बर्मिंघम: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में अच्छी गेंदबाजी का श्रेय काउंटी क्रिकेट खोलने को दिया है। ईशांत ने इस साल की शुरुआत में ही काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन टू में ससेक्स की ओर से चार मैच खेले थे। इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने 15 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतक भी लगाया था।
ईशांत ने कहा, ”काउंटी क्रिकेट में खेलने से मुझे काफी सहायता मिली। मैं आईपीएल में नहीं शामिल किये जाने से थोड़ा निराश था पर अब मुझे लगता है कि जो भी होता है अच्छे के लिये होता है। मैं ससेक्स के लिए खेला था और ड्यूक गेंद से गेंदबाजी करना अच्छा था।” उन्होंने कहा, ”अच्छी चीज यह थी कि मैंने कई ओवर गेंदबाजी की थी। मैंने ससेक्स के लिए चार मैच खेले और इसमें कुछ एकदिवसीय मैच भी और इस दौरान तकरीबन 250 ओवर गेंदबाजी की।”ईशांत ने कहा, ”अपने देश का प्रतिनिधित्व करने में अच्छा महसूस होता है और विदेश दौरे पर एक पारी में विशेषकर दूसरी पारी में पांच विकेट लेना शानदार अनुभव है।”
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इशांत की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, कि उनके प्रदर्शन को देखकर मुझे 2014 के लॉर्ड्स टेस्ट की याद आ गयी। अपने इस पोस्ट के साथ सचिन ने इशांत का फोटो भी शेयर किया। दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी में इशांत ने केवल 51 रन देते हुए 5 बल्लेबाज़ों को वापस पवेलियन भेज दिया था जिनमें मलान, बेयरस्टो, स्टोक्स, बटलर और ब्रॉड शामिल थ। सचिन ने इशांत के इस प्रदर्शन की तारीफ करते हुए जिस लॉर्ड्स टेस्ट का ज़िक्र किया है उसे भारत ने 95 रनों से जीत लिया था। तब मुकाबले की पहली पारी में इशांत एक भी विकेट लेने में नाकामयाब रहे थे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने इंग्लैंड के 7 बल्लेबाज़ों को आउट कर उन्हें लक्ष्य तक पहुंचने से रोका था।