लखनऊ: वाणिज्यकर विभाग में पंजीकृत व्यापारियों को निम्नवत् सुविधायें आॅनलाइन प्रदान की गयी है। ई-रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत आॅनलाइन प्रार्थना पत्र प्राप्त करके तत्काल पंजीयन की सुविधा, ई-अमेन्डमेन्ट के अंतर्गत पंजीयन में व्यापारिक वस्तु को जोड़ने अथवा हटाने के संशोधन हेतु आॅनलाइन प्रार्थना पत्र प्राप्त किया जाने की सुविधा,
ई-संचरण के अंतर्गत प्रान्त बाहर से आयातित माल की आॅनलाइन घोषणा किये जाने की सुविधा, विभाग में टी0डी0एस0 की कटौती की राशि का प्रमाण पत्र आॅनलाइन प्राप्त किये जाने की सुविधा, ई- रिटर्न के अंतर्गत व्यापारी को आॅनलाइन कर विवरणी दाखिल किये जाने की सुविधा, व्यापारी को वार्षिक कर विवरणी आॅनलाइन दाखिल किये जाने की सुविधा प्रदत्त, ई-पेमेन्ट के अंतर्गत आॅनलाइन कर जमा किये जाने की सुविधा, व्यापारी को नोटिस अथवा उनसे सम्बन्धित जानकारी ई-मेल से उपलब्ध कराने की सुविधा, व्यापारी को रिफन्ड के प्रार्थना पत्र आॅनलाइन दिये जाने की सुविधाएं प्रदत्त की गयी है।
विभागीय कार्यो का सरलीकरण किया जा चुका है। विभागीय कार्यों के सर्वांगीण कम्प्यूटरीकरण के अंतर्गत विभिन्न कार्य के साफटवेयर माड्यूल बनाकर आॅनलाइन कार्य सम्पादित कराये जा रहे है तथा आॅनलाइन प्राप्त सूचनाओं से विभिन्न विभागीय रजिस्टर व अभिलेख तथा समीक्षा व अनुश्रवण हेतु विभिन्न प्रकार के एम0आई0एस0 तैयार किये जाने के साफ्टवेयर माड्यूल बनाकर विभागीय कार्यों का सरलीकरण किया गया है, इससे विभागीय अधिकारियों का कार्य बहुत ही सरल हो गया है। व्यापारियों के हित में 250 व्यापारी सुविधा केन्द्रों की भी स्थापना की गयी है।
शासन के निर्देशानुसार आॅनलाइन नोटिस/कर निर्धारण/टिन निरस्तीकरण आदेश, आॅनलाइन रिफन्ड एवं समाधान आदेश, आॅनलाइन अपील मानीटरिंग सिस्टम, ई-चालान (सचलदल की जमानत राशि व बकाया राशि हेतु) एस0आई0बी0 आपरेशन एण्ड कंट्रोल सिस्टम, मोबाईल आपरेशन एण्ड कंट्रोल सिस्टम/आॅनलाइन डिटेन्शन मेमों, आॅनलाइन फार्म मेनेजमेन्ट सिस्टम तथा आॅनलाइन वसूली प्रमाण पत्र जारी किये जाने की सुदृढ़ एवं पारदर्शी व्यवस्था की गयी है।