नई दिल्ली: पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र प्रधान 23 से 25 अगस्त, 2015 तक काठमांडू, नेपाल के दौरे पर हैं। इस दौरान वे रक्सौल (भारत) से अमलेखगंज (नेपाल) तक पेट्रोलियम उत्पाद पाइप लाइन के निर्माण के लिए भारत और नेपाल के बीच समझौत ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे। 4 अगस्त, 2014 को नेपाल की संविधान सभा में अपने संबोधन के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वायदा किया था कि भारत, नेपाल तक पेट्रोलियम पाइप लाइन का निर्माण करेगा।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी तथा आई ओ सी के अध्यक्ष भी श्री प्रधान के साथ नेपाल गए हैं।