सिडनी: आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण विजेता एवं महान धावक जमैका के यूसेन बोल्ट फुटबॉल में अपने करियर को नयी दिशा देने के लिये लगातार दुनिया के बड़े क्लबों के साथ खेल रहे हैं और अब तैयारी के लिये शनिवार को वह सिडनी पहुंचे।
पूर्व फर्राटा धावक आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बोल्ट मंगलवार को ए-लीग क्लब सेंट्रल कोस्ट मरीनर्स के साथ अभ्यास की शुरुआत करेंगे। मरिनर्स का स्कार्फ पहने बोल्ट लॉस एंजेलिस से सीधे सिडनी पहुंचे हैं जहां हवाई अड्डे पर उनके प्रशंसकों के अलावा मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे।
बोल्ट ने पत्रकारों से कहा कि वह फुटबॉल को लेकर गंभीर हैं। बोल्ट ने कहा,मैंने पहले भी कहा है कि ट्रैक और मैदान से मेरा पुराना नाता रहा है इसलिए मैं फुटबॉल खेलना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि मुझमें क्षमता है और मैं कर सकता हूं। मुझे मौका देने के लिए मैं मरीनर्स का शुक्रिया अदा करता हूं।
जमैका के महान धावक ने कहा कि वह दुनिया के सामने यह साबित करना चाहते हैं कि वह फुटबॉल भी खेल सकते हैं। गौरतलब है कि लंदन में गत वर्ष आयोजित विश्व चैंपियनशिप के बाद बोल्ट ने ट्रैक एंड फील्ड को अलविदा कह दिया था। एजेंसी