लखनऊ: उ0प्र0 राज्य महिला आयोग प्रदेश में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं उनको त्वरित न्याय दिलाये जाने हेतु दृढ़ संकल्पित है। आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगामी दिनांक 02 सितम्बर, 2015 को महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी सदस्य सचिव, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, सुश्री अनीता वर्मा सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के विभिन्न जनपदों के स्थानीय गेस्ट हाउस/सर्किट हाउस में महिला जनसुनवाई/समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी की ओर से नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जनपदीय पुलिस अधिकारी, महिला थानाध्यक्ष आदि अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
सुश्री अनीता वर्मा सिंह ने बताया कि महिला जन सुनवाई/समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद आगरा, सुल्तानपुर, बस्ती, इटावा, वाराणसी, मथुरा, बांदा, गाजीपुर, कुशीनगर, संतरविदास नगर (भदोही), मऊ, झांसी, मुरादाबाद, फैजाबाद, सीतापुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, उन्नाव, अमेठी, फर्रूखाबाद, मेरठ, प्रतापगढ़, मैनपुरी, हरदोई, सिद्धार्थनगर तथा कासगंज में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में आयोग के पदाधिकारी पीड़ितों द्वारा प्रस्तुत नवीन प्रार्थना-पत्रों पर सुनवाई के साथ-साथ विगत तीन माह में महिला उत्पीड़न की घटनाओं के संबंध मे आवश्यक कार्यवाही करेंगे।
सदस्य सचिव ने बताया कि महिला जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत आयोग में प्रचलित प्रकरणों में से 20 प्रकरणों की स्थानीय जनसुनवाई भी की जाएगी। साथ ही अद्यतन आख्या से आयोग के पदाधिकारी को भी अवगत कराया जाएगा। जनसुनवाई स्थल पर उपस्थित पक्षकरों को प्राथमिकता के आधार पर नियत तिथि व समय पर अवगत कराया जाएगा।