19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

प्रदेश सरकार ने केरल राज्य में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को राहत सामग्री वितरित किये जाने के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने केरल राज्य में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों की मद्द के लिए भोजन, पीने के पानी की बोतल, पहनने के लिए कपड़े एवं अन्य आवश्यक जीवनोपयोगी सामग्रियों को वितरित करने के निर्देश दिये हैं।

यह जानकारी सचिव एवं राहत आयुक्त श्री संजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि केरल राज्य में आयी आपदा के लिए मदद के रूप में प्राप्त होने वाली सामग्रियों एवं धनराशि को प्रभावित व्यक्तियों तक पहँुचाने के लिए उचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों तक पहुंचाये जाने वाली राहत सामग्री में भोजन पैकेट एक से डेढ़ किग्रा0 है जिसमें बिस्कुट, ड्राई फ्रूट, रस्क, चाॅकलेट, एनर्जी बार, टेट्रा पैक फ्रूट जूस, ओ0आर0एस0 तथा पानी की छोटी बोतल शामिल हैं।

सचिव एवं राहत आयुक्त ने बताया कि रेडी टू ईट फूड पैकेट (त्पबम ठंेमक जिनकी एक्सपाइरी 3-4 माह बाद तक हो)। कपड़े जैसे-टी-शर्ट, लुंगी, गमछा, साड़ी, बच्चों के कपड़े, हल्के कम्बल इत्यादि। नगद धनराशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। जनपद स्तर पर नकद धनराशि इकट्ठा करके चेक अथवा ड्राफ्ट के द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के खाता संख्या-1378820696, आई0एफ0एस0सी0-ब्ठप्छ0281571 में जमा किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यवस्थाओं के समन्वय के लिए श्री टी0पी0 गुप्ता, परियोजना निदेशक, आयुक्त कार्यालय (मो0नं0-9415445038) तथा श्री बलवीर सिंह, परियोजना निदेशक, उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण लखनऊ (मो0नं0-8630838940) से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More