लखनऊ: ग्रामीण अंचलों में 250 से अधिक आबादी के राजस्व गांव/बसावटों के सम्पर्क मार्गों से जोड़ने वाली सबका साथ सबका विकास योजना का नाम अब अटल बिहारी बाजपेयी सबका साथ सबका विकास योजना किया जायेगा यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभाग के समस्त मुख्य अभियन्ताओं, अधीक्षण अभियन्ताआंे एवं अधिशासी अभियन्ताओं के साथ योजना भवन स्थित एन0आई0सी0 के माध्यम से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान कही। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चाणक्य साॅफ्टवेयर विभाग में लागू हो चुका है, इसके द्वारा 01 सितम्बर 2018 से सभी प्रकार के देयकों का भुगतान सुनिश्चित कराया जायेगा। बिना साॅफ्टवेयर के माध्यम से किसी भी कार्य का भुगतान नहीं किया जायेगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 02 लेन मार्ग से जोड़े जाने से अवशेष 26 तहसीलों पर मार्गों के निर्माण तथा 02 लेन मार्गों से बिना जुड़े ब्लाक मुख्यालय को 02 लेन मार्ग से जोड़ने का कार्य भी माह सितम्बर के अन्त तक हर हाल में प्रारम्भ कर दिया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि एशियन गेम्स तथा अन्य ऐसी प्रतियोगिताओं में पदक विजेताओं के गांवों/कस्बों में सड़क निर्माण या अन्य विकास कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराये जायेंगे तथा इण्टर स्टेट कनेक्टीविटी में स्वीकृत 54 मार्गों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इन मार्गों में राज्य की सीमा पर एक प्रवेश द्वार भी बनाया जायेगा। श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना में चयनित राजस्व ग्रामों में जो मार्ग चयनित हैं अथवा नये बनाये जायेंगे उनपर भी लोक निर्माण विभाग प्रवेश द्वार शहीदों के नाम पर बनायेगा।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं पर भी लोक निर्माण विभाग की भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा है उसको चिन्हित कर हर हाल में यथाशीघ्र भू-माफियाओं से कब्जा हटाने की कार्यवाही यथाशीघ्र की जाय। श्री मौर्य ने कहा कि प्रत्येक मण्डल में 15 अगस्त को जिन हर्बल मार्गों पर हर्बल पौधों का वृक्षारोपण किया गया था उनकी सुरक्षा के उचित प्रबन्ध किये जायं तथा समय-समय पर उनका निरीक्षण भी किया जाय। कुम्भ मेले पर चर्चा करते हुये उन्होने कहा कि कुम्भ मेले में नगर विकास के कार्य तथा लोक निर्माण के समस्त विकास कार्यों को तीव्र गति से प्रारम्भ कराया जाय तथा कार्यों की समीक्षा हेतु मुख्यालय पर एक टीम बनाकर विकास कार्यों की माॅनीटरिंग की जाय। श्री मौर्य ने कहा कि मेरिट में स्थान पाने वाले मेघावी छात्रों के गांव एवं गृहस्थान को जोड़ने वाले सम्पर्क मार्गों पर जो साईन बोर्ड लगाये जायेंगे उनपर बच्चों का फोटो भी लगाया जाय।
उपमुख्यमंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में समस्त निर्माणाधीन कार्यों एवं मरम्मत के कार्याें की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा। जिन स्थानों पर कार्यों की गुणवत्ता खराब पायी जायेगी ऐसे ठेकेदारों एवं अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री मौर्य ने बताया कि पीलीभीत में केन्द्रीय मार्ग निधि योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन पीलीभीत-बिसलपुर मार्ग की गुणवत्ता खराब होने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर टर्मिनेट किया गया है तथा एफ0आई0आर0 की कार्यवाही की जा रही है। श्री मौर्य ने समस्त अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिये कि प्रत्येक दशा में सांसदों/जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में हो रहे विकास कार्यों को हर हाल में लाया जाय तथा उनकी सहभागिता भी सुनिश्चित की जाय।
वीडियो कान्फ्रेसिंग में अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग श्री संजय अग्रवाल, विशेष सचिव योगेश्वर राम मिश्र, विभागाध्यक्ष वी0के0 सिंह, समस्त मुख्य अभियन्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।