‘धूम’ सिरीज की चौथी फिल्म जल्द ही पर्दे पर धमाल मचाएगी। यशराज फिल्म के बैनर तले धूम-3 के बाद अब धूम-4 बनाने की तैयारियां तेज हो गईं हैं। हालांकि फिल्म की स्टारकास्ट को ले कर बहुत ज्यादा अफवाहें बनी हुई हैं। कुछ दिन पहले समाचार आई थी कि इस फिल्म में इस बार लेकिन फिल्म निर्माताओं ने सलमान खान की स्थान फिल्म में अब शाहरुख खान व रणबीर को लेने का फैसला लिया है।
सलमान खान पर भारी पड़ गए अभिषेक बच्चन
दरअसल ‘धूम’ 04 में कार्य करने के लिए सलमान खान चाहते थे कि फिल्म में अभिषेक बच्चन को न लिया जाए। अब तक अभिषेक बच्चन ‘धूम’ सिरीज की सभी फिल्मों में पुलिस वाले की किरदार में दिखे हैं । वहीं आम लोगों ने उनके भूमिका को बहुत ज्यादा पसंद भी किया है । ऐसे में फिल्म निर्माता किसी भी मूल्य को अभिषेष बच्चन को इस फिल्म से हटाना नहीं चाहते हैं । ऐसे में फिलम निर्माताओं ने फिल्म से सलमान खान को ही दूर रखना बेहतर समझा ।
हाल ही में अभिषेक ने छोड़ी थी ‘पल्टन’
हाल ही में यह समाचार आई थी कि एक्टर अभिषेक बच्चन इस ‘पलटन’ का भाग नहीं होंगे । उन्होंने फिल्म में कार्य करने से मना कर दिया हैं । बुधवार को ‘पलटन’ के ट्रेलर रिलीज होने के मौके पर फिल्म के डायरेक्टर जे पी दत्ता से जब मीडिया ने पूछा कि आखिर किस वजह से अभिषेक इस फिल्म के भाग नहीं बने । इस सवाल का जवाब देते हुए जी पी दत्ता ने कहा, ‘कृपया आप बच्चन से ही पूछें व मुझे भी बताए, क्योंकि मैं खुद नहीं जानता हूं कि ऐसा क्या हुआ जो उन्होंने अंतिम वक्त में फिल्म छोड़ी । ‘