नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल के दामों छह माह से चली आ रही गिरावट पर आज रोक लग गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में बढ़ोत्तरी के चलते पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी की गई है। आज तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल 82 पैसे और डीजल 61 पैसे प्रति लीटर दो रुपए की बढ़ौत्तरी कर दी है। नई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी।
अतंरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों की बढ़ोत्तरी के कारण अगस्त 2014 के बाद देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी देखी गई है। अब दिल्ली में लोगों को पेट्रोल के एक लीटर के लिए 57.31 रुपये, जबकि डीजल के प्रति लीटर के लिए 46.62 रुपये देने होगें। गौरतलब है कि फरवरी 2014 को पेट्रोल दो रुपये बयालीस पैसे प्रति लीटर सस्ता किया गया था वहीं डीज़ल के दामों में सवा दो रुपये की कमी की गई थी।
8 comments