फैजाबाद: एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को जनपद आजमगढ़ से वांछित रूपये 50,000/-(रूपया पचास हजार) का पुरस्कार घोषित अपराधी विजय सिंह उर्फ विक्रम सिंह उर्फ अविनाश को रोशन आरा रोड, थाना सब्जी मण्डी, नार्थ दिल्ली से गिरफ्तार करने मे उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.विजय सिंह उर्फ विक्रम सिंह उर्फ अविनाश पुत्र साधू शरण सिंह, निवासी ग्राम पुरैनी, थाना गोसाईगंज, फैजाबाद।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से कुख्यात फरार/पुरूस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर लूट, हत्या का प्रयास करने व भयादोहन आदि अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में श्री अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ उ0प्र0, लखनऊ द्वारा एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में डाॅ0 अरविन्द चतुर्वेदी, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 मुख्यालय लखनऊ के निर्देशों के अनुक्रम में निरीक्षक श्री हेमन्त भूषण सिंह के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन से जानकारी प्राप्त हुई कि जनपद आजगगढ़ से रूपये 50,000/- का पुरस्कार घोषित अपराधी विजय सिंह उर्फ विक्रम सिंह उर्फ अविनाश पुत्र साधू शरण सिंह, निवासी ग्राम पुरैनी, थाना गोसाईगंज, फैजाबाद, वर्तमान समय में रोशन आरा रोड, थाना सब्जी मण्डी, नार्थ दिल्ली में रह रहा है। दिनांक 26.05.2018 को अपने 02 साथियों रीतेश सिंह निवासी अम्बेडकरनगर एवं अनुराग सिंह निवासी आजमगढ़ के साथ थाना कप्तानगंज, जनपद आजमगढ़ में अरूण यादव नामक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से गये थे। जनपद आजमगढ़ की पुलिस को इनकी इस योजना के बारे में एस0टी0एफ0 मुख्यालय की टीम द्वारा सूचित किया गया जिसके उपरान्त जनपदीय पुलिस इनकी गिरफ्तारी हेतु मौके पर पहुंची तो यह लोग पुलिस पर फायर करने लगे जवाबी कार्यवाही में रीतेश सिंह व अनुराग सिंह घायल हो गये और विक्रम उपरोक्त फरार हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कप्तानगंज में मु0अ0सं0 84/18 धारा 307 भादवि व 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 21.08.2018 को निरीक्षक श्री विमल गौतम के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 मुख्यालय टीम द्वारा थाना सदरबाजार क्षेत्र दिल्ली से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी।