लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने उ0प्र0 फिल्म नीति-2015 (संशोधित) के अन्तर्गत प्रदेश में फिल्म विकास को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय भाषाओं में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने और फिल्म निर्माताओं को भरपूर आवश्यक सुविधायें, सुरक्षा तथा आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की है।
उ0प्र0 शासन ने फिल्म इकाइयों के लिए आवासीय सुविधा सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। प्रदेश में आउट-डोर शूटिंग करने वाली फिल्म इकाइयों को उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम के होटल्स एवं मोटल्स में कमरों के किराये में 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग तथा राज्य सम्पत्ति विभाग के अतिथि गृहों एवं विश्रामालयों में भी इन फिल्म इकाइयों को नियमित भुगतान पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी।
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विभिन्न भागों में स्थित हवाई पट्टियों के प्रयेाग की सुविधा आउट-डोर शूटिंग करने वाली फिल्म इकाइयों को निर्धारित किराये के भुगतान पर अनुमन्य करायी जा सकेगी।