लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने गत वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी 26 अगस्त, 2018 को रक्षाबंधन के पर्व पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं के लिए निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत निगम बसों में 25 अगस्त की मध्य रात्रि 12ः00 बजे से 26 अगस्त की मध्य रात्रि 12ः00 बजे के मध्य (24 घंटे के लिए) निगम की सभी प्रकार की बसों में महिला यात्रियों द्वारा यात्रा किए जाने पर उनको निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।
परिवहन निगम के महाप्रबंधक (मुख्यालय) श्री राजेश वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर परिवहन निगम द्वारा प्रदेश के समस्त मार्गों पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के दृष्टिगत 24 अगस्त से 29 अगस्त तक अतिरिक्त बसें संचालित की जाएगी। इस अवधि मे दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, इलाहाबाद, वाराणसी आदि प्रमुख नगरों से प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए परिवहन निमग द्वारा अतिरिक्त बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री वर्मा ने बताया कि बसों की विशेष व्यवस्था के लिए परिवहन निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अच्छी दशा की साफ-सुथरी अतिरिक्त बसें मार्गों पर यात्रियों की आवश्यकता के अनुरुप समय पर उपलब्ध कराए जाएं। इस अवधि में परिवहन निगम के समस्त कार्मिक यात्रियों को आवश्यकता के अनुरुप गन्तव्य स्थानों के लिए पर्याप्त बस सुविधा उपलबध कराने के लिए तत्पर रहेंगे।