लखनऊ: भूमि के स्वास्थ्य को बचाये रखने के लिए कृषि रसायनों के अप्रयोग को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश के कृषि वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा दिनांक 27 एवं 28 अगस्त, 2015 को”GI, IPRs and organic Facilitation Cell” के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण “Organic Farming for Agriculture Sustainability” का आयोजन किया जा रहा है
जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विषय विशेषज्ञों द्वारा जैविक खेती के विभिन्न पहलुओं व जैविक उत्पाद प्रमाणीकरण पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। सेमीनार का उद्घाटन कल प्रातः 10ः30 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि/अतिथि के रूप में श्री राजीव कुमार सिंह, राज्यमंत्री, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग, उ0प्र0 सरकार, डा0 मंगला राय, कुलपति, गोबिन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, पन्तनगर उत्तराखण्ड तथा पूर्व महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद तथा सचिव, कृषि अनुसंधान तथा शिक्षा विभाग डा0 जे0पी0 सिंह, निदेशक, भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान मेरठ, श्री शाहिद मंजूर, कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं रोजगार, उ0प्र0 सरकार, डा0 रमेश यादव, सलाहकार, कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, उत्तर प्रदेश, डा0 एस0 राजेन्द्र प्रसाद, निदेशक, बीज अनुसंधान निदेशालय, मऊ हैं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालयों/शोध संस्थानों के लगभग 100 से अधिक वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष परिषद के महानिदेशक प्रो0 राजेन्द्र कुमार तथा आयोजन सचिव, डा0 सुजीत कुमार, वैज्ञानिक अधिकारी हैं।