नई दिल्ली: केन्द्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत शहरी गरीबों के लाभ के लिए 1,12,213 अतिरिक्त सस्ते मकानों के निर्माण को मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी कल यहां केन्द्रीय स्वीकृति और निगरानी समिति की 37वीं बैठक में दी गई।
आन्ध्र प्रदेश को 37,719 जबकि हरियाणा को 19,858 सस्ते मकान देने की मंजूरी दी गई है। मध्य प्रदेश के लिए 18,375, महाराष्ट्र के लिए 12,238, छत्तीसगढ़ के लिए 10,632, कर्नाटक के लिए 8,761 मकानों की मंजूरी दी गई है। जम्मू एवं कश्मीर के लिए यह संख्या 4,442 और अरूणाचल प्रदेश के लिए 188 होगी।
उपरोक्त प्रस्ताव के साथ सीएसएमसी से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद पीएमएवाई (यू) के अंतर्गत संचयी आवासों की संख्या 54,95,443 हो जाएगी।