आगरा: थाना एतमाद्दौला व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एटीएम फांड करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 03 घटनाओं से सम्बन्धित 93,000 रू0 नगद, 49 फर्जी/चोरी किये गये एटीएम कार्ड व वैगनआर कार बरामद हुई।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो एटीएम के बाहर लाइन में मौजूद बुजुर्ग एवं महिलाओं को अपना टारगेट बनाकर उनके पीछे लाइन में खड़े हो जाते हैं और उनमें से कोई भी व्यक्ति एटीएम मशीन से पैसे
निकालता है तो उसका पिन नम्बर ज्ञात कर लेते हैं और मशीन हैंग होने का बहाना बनाकर बातों में उलझाकर पैसा निकालने वाले बुजुर्ग/महिला का एटीएम कार्ड बदल लेते हैं। बाद में उसके कार्ड से पैसा निकाल लेते हैं।
अभियुक्तों ने जनपद आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोयेडा, दिल्ली, हरियाणा एवं मध्य प्रदेश में भी इस तरह की घटनायें कारित करना स्वीकार किया।
इस सम्बन्ध में थाना एतमाद्दौला पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. रोहित सिंह निवासी म0नं0 7/2 खतरराना मौ0कस्बा व थाना शिकोहाबाद जनपद शिकोहाबाद।
2. पुनीत उर्फ पुन्नी ठाकुर निवासी जोनामई अकबरपुर कुतुबपुर थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद।
3. हसरत अलवी निवासी म0नं0 161 छोटी मस्जिद के पास महाराजपुर थाना लिंक रोड जनपद गाजियाबाद।
4. निशान्त उर्फ गोरा निवासी पटपरी गढी भदौरिया थाना जगदीशपुरा जनपद आगरा।
5. जावेद निवासी अलबतिया रोड आजमपाडा थाना शाहगंज जनपद आगरा।
बरामदगी
1. 93,000 रू0 नगद
2. 49 फर्जी/चोरी किये गये एटीएम कार्ड
3. वैगनआर कार