मुंबई: शनिवार को सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ शनि मंदिर पंहुची। मंदिर के बाहर गरीबों की मदद करते सारा को देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा। सफेद रंग के सूट में अपनी मां के साथ उन्हें जुहू के मुक्तेश्वर मंदिर में नजर आई जहां उन्होनें गरीबों को कपड़े और खाना दान किया।
ऐसा लगता है कि सारा इन दिनों मंदिरों में लगातार घूम रही हैं क्योंकि कुछ दिनों पहले ही सारा को भाई इब्राहिम और मां के साथ मुंबई के शनि मंदिर के बाहर देखा गया था। वहां भी भगवान के दर्शन के बाद तीनों को गरीबों की सेवा करते हुए और उन्हें चीजें देते हुए देखा गया था।
सारा को सिर्फ मंदिरो के लिए नहीं बल्कि उन्के सोशल मिडिया पोस्ट के कारण भी बहुत पॉप्यूलेरिटी मिली है। सारा ने सोशल मिडिया पर अपने बहुत से पोस्ट शेयडर किए हैं जिससे वो लोगों के बीच फेमस हो गई हैं और कई लोगों की फेवरेट एक्ट्रेस भी बन गई है।
सारा ने 15 अगस्त के दिन ही इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया है। जिसके बाद से वो लगातार पोस्ट किए जा रही है। सारा जल्द ही बॉलीवुड में दो फिल्मों के साथ एंट्री करने वाली हैं। जिसमें से एक फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के साथ है जिसका नाम केदारनाथ है और दूसरी फिल्म सिंबा, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं और इसमें उनके साथ रणवीर सिंह हैं।
मंदिर के बाहर सफेद रंग के सूट में सारा बेहद ही खूबसूरत दिख रही थीं। वहीं साथ में उनकी मां अमृता सिंह के चेरहे पर भी मंदिर के बाहर एक अलग सा उत्साह नजर आ रहा था। इससे पहले जब सारा अपने भाई और मां के साथ शनि मंदिर गई थी तो वहां पर उन्हें ट्रोल होना पड़ा था। जब वो गरीबों को दान कर रही थीं तो मीडिया वाले उनकी फोटो ने लगे जिस पर सारा को गुस्सा आया और उन्होनें फोटो के लिए मना कर दिया।
जब ये वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इस पर कई तरह के कमेंट्स करना शुरु कर दिया। कई लोगों ने सारा के धर्म पर भी सवाल किए। कुछ ने कमेंट किया कि एक मुस्लिम होकर वो मंदिर नहीं जा सकती है ये उनके धर्म के खिलाफ है। वहीं कुछ लोगों ने सारा के इस काम की तारीफ भी की है। By My Khabar