मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुंध’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया। फिल्म की कहानी कई सवानों से शुरु होती है। ये फिल्म एक अंधे म्यूजीशियन की कहानी है जो देख नहीं सकता। लेकिन इसके बावजूद बीच-बीच में कुछ ऐसा होता है कि इस बात पर शक होने लगता है कि क्या वो सचमुच अंधा है। फिल्म में एक मर्डर की गुत्थी भी है। फिल्म में आयुष्मान के अलावा राधिका आप्टे और तब्बू मुख्य किरदार में हैं। फिल्म को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी।