बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर दूसरी बार मां बनने वाली हैं। माना जा रहा है कि अकटूबर के महीने में शाहीद के घर एर बार फिर से किलकारी गूंजेगी। अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर मीरा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया है जिससे हर एक मां खुद को जोड़ सकती है। साथ ही ये भी बताया है कि एक मां को इस समय कितनी परेशानियों से गुजरना पड़ता है।
मीरा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उनके पैर दिखाए दे रहे हैं और साथ ही आगे उन्होनें छोटा सा बतख का इमोजीकोन भी लगाया है। वीडियो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा है कि इस वक्त उनकी चाल इस बतख की तरह है। ये पोस्ट बहुत ही फनी है साथ ही इससे हर मां को खुद को जोड़ सकती है कि उन्हें भी कभी ऐसी ही परेशानि का सामना करना पड़ा था। पोस्ट में मीरा का चेहरा का नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनके ग्रे कलर के जूते साफ देखे जा सकते हैं।
हाल ही में एक विडियो सोशल मीडिया पर आई है जिसमें शाहिद मीरा के साथ डिनर करके रेस्टोरेंट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में भी मीरा की चाल अलग सी नजर आ रही है। मीरा अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कई पोस्ट शेयर करती हैं। कभी खाने की तो कभी किसी चीज की। जिसे देखकर ये पता चलता है कि उनका बेबी बंप उन्हें कितना परेशान कर रहा है।