25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

चैबेपुर: बम विस्फोट कर पिता-पुत्र की हत्या की घटना का अनावरण, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

वाराणसी: दिनांक 28/29-08-2018 को रात्रि में बम ब्लास्ट कर चैबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्कोपुर निवासी लाल जी यादव पुत्र स्व0 घरभरन यादव व उनके पुत्र अजय यादव की हत्या कर दिया गया था। इस संबन्ध में मृतक के भाई श्री श्याम जी यादव निवासी ग्राम पचरांव थाना-चैबेपुर, हाल पता ग्राम सभा मिल्कोपुर थाना चैबेपुर, वाराणसी द्वारा थाना चैबेपुर पर  मु0अ0सं0 444/18 धारा 302/34/506/120बी/427/336/286 भादवि व 7 सी.एल. ए. एक्ट व 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। घटना के अनावरण हेतु पुलिस की आठ टीमों का गठन किया गया था।
दिनांक 03.09.2018 को क्राइम ब्रान्च की टीम व थाना चैबेपुर पुलिस द्वारा घटना में शामिल तीन अभियुक्तों सोनू यादव, मुन्नीलाल यादव व किरण वर्मा को चिरईगांव पी.एच.सी. के पास से गिरफ्तार किया गया। सोनू यादव व मुन्नीलाल की निशानदेही पर घटना के दौरान बम विस्फोट कराने में प्रयुक्त तार, बैटरी, इलेक्ट्रिक फ्यूज व डिवाइस अपने घर से बरामद कराये और सोनू व किरण वर्मा के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद हुआ।
पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि घटना स्थल पर वर्मा बन्धुओं का 10 बीघा जमीन है जिसकी देखरेख व खेती व बाउण्ड्रीवाल कराने हेतु अभियुक्त मुन्नीलाल को दिया गया था। मुन्नीलाल यादव के लड़के सोनू यादव द्वारा उक्त जमीन की बाउण्ड्रीवाल तीन तरफ से कराई गई परन्तु जब मृतक लालजी के मकान पीछे बाउण्ड्रीवाल कराई जा रही थी तो सोनू यादव व मृतक लालजी व उनके परिवार से विवाद हुआ था जिसमें हाथा-पाई व धक्का-मुक्की हुई थी जिसमें सोनू ने उड़ा देने की धमकी भी दिया था। लाल जी के मुताबिक सेठ जी जमीन में 10 फुट जमीन लाल जी की थी, परन्तु वर्मा बन्धुओं, सोनू व मुन्नी लाल द्वारा देने से इंकार कर दिया गया था। चंूकि वर्मा बन्धुओं द्वारा 10 फुट जमीन अगर लाल जी को देते तो जितने मकान बने हैं सबको देना पड़ता और एक बीघा जमीन वर्मा बन्धुओं की जमीन चली जाती । जमीन के मालिक किरन चन्द वर्मा द्वारा मुन्नीलाल व उसके लड़के सोनू यादव को विवादित जमीन में हिस्सा देने का प्रलोभन देकर लालजी यादव व उसके लड़के अजय को ठिकाने लगाने को बोला गया था। मुन्नीलाल व सोनू यादव ने घटना की योजना बनायी। सोनू यादव मथुरा के पालीटेक्निक कालेज से मैकेनिकल ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स कर रखा है  और चुनार सीमेंट फैक्ट्री, उड़ीसा के संभलपुर, रायगढ़ में भी काम किया था। काम करने के दौरान विस्फोट कर चट्टान तोड़ने वाले लोगों से इसकी गाढ़ी दोस्ती हो गई थी जिनसें वह विस्फोट करने के तरीको को जान गया था। सोनू चुनार सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी छोड़ कर रामनगर में आयरन फैक्ट्री में काम करने लगा था। घटना करने से एक माह पहले अपने मित्र से विस्फोटक व डेटोनेटर प्राप्त कर 23/24-08-2018 की रात को अपने ट्यूबेल की दीवार में विस्फोटक व डेटोनेटर लगाकर विस्फोट का ट्रायल किया था जिसके बारे में छानबीन की जा रही है, जिसे सेंध मारकर चोरी का रूप दिया गया था। सुनियोजित तरीके से दिनांक 28-08-2018 को सबेरे ही अपने पड़ोसी दीपक यादव की बोलेरो लेकर सोनू और मुन्नीलाल अपने रिश्तेदारी में तथाकथित पंचायत में बिन बुलाये शामिल होने चले गये ताकि उन पर कोई शंका न करे और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया था तथा रात में सोनू अपने पिता को अपने साले संदीप के साथ मोटर साईकिल से घर भेज दिया था व स्वयं वहां रूकने का नाटक किया और रिश्तेदारों के सो जाने पर बोलेरो से किरन चन्द वर्मा के ट्यूबेल पर आया और वहां पर पहले से मौजूद मुन्नीलाल के साथ मिलकर छुपाये रखे तार व डेटोनेटर को सेट कर बैटरी से जोड़कर मृतक लाल जी व मृतक अजय के सिरहाने रखकर विस्फोट कर पुनः अपने रिश्तेदारी में भाग गया और मुन्नीलाल अपने घर वापस चला गया। जल्दबाजी में मुन्नीलाल मौके पर ही अपनी साईकिल छोड़कर भाग गये थे जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-सोनू यादव पुत्र मुन्नीलाल यादव निवासी लखरांव, गौराकला थाना चैबेपुर, वाराणसी ।
2-मुन्नी लाल यादव पुत्र स्व. अर्जुन यादव  निवासी लखरांव, गौराकला थाना चैबेपुर, वाराणसी ।
3-किरनचन्द वर्मा उर्फ पप्पू पुत्र स्व. कृष्ण वर्मा निवासी निवासी सी. के-14/63 ए नन्दनसाहू लेन ठठेरी बाजार चैक वाराणसी ।
बरामदगी
1-विस्फोट में प्रयुक्त कापर का तार व बैटरी ।
2-घटना में प्रयुक्त इलेक्ट्रिक फ्युज, बिजली तार जोड़ने वाला डिवाइस लाल रंग प्लास्टिक का कवर लगा तार व अन्य तार
3-घटना स्थल से साईकिल ।
4-घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल सेट ।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More