देहरादून: डिस्पोजेबल हाइजीन प्रोडक्ट्स के एक अग्रणी निर्माता, यूनिचार्म इंडिया प्रा. लि. ने आज अहमदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र, सानंद में अपनीसबसे बड़ी विनिर्माण सुविधा के स्थापना की घोषणा की। 3,00,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तृत यह विनिर्माण केंद्र, मैमीपोको, सोफी और लिफ्री जैसे यूनिचार्म के लोकप्रिय उत्पादों कीआपूर्ति को सुविधाजनक बनाएगा— साथ ही इससे भारत में इन उत्पादों की बढ़ती मांगों को पूरा करने में मदद मिलेगी।
भारत के बाजार के अलावा, इस विनिर्माण केंद्र में निर्मित उत्पादों का निर्यात विश्व के 4-5 प्रमुख बाजारों में भी किया जाएगा। यूनिचार्म ने अपने उत्पादों के लिए कच्चे माल की उपलब्धताहेतु भारतीय आपूर्तिकर्ताओं से पहले ही अनुबंध कर लिए हैं। यह घोषणा भारत के ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने तथा भारत में हाइजीन प्रोडक्ट्स की श्रेणी में नंबर 1 ब्रांड बनने केप्रयासों के अनुरूप है।
बिक्री के मामले में, भारत यूनिचार्म के प्रमुख बाजारों में से एक के रूप में उभरकर सामने आया है और वित्त-वर्ष 2017 में यह लाभप्रद व्यवसाय हो गया तथा वित्त-वर्ष 2018 के समापनतक भारत में कंपनी के उत्पादों में +20-25% की वृद्धि की उम्मीद है। कंपनी ने वर्ष 2020 के लिए 800 बिलियन येन (512.73 बिलियन रुपये*) की समेकित निवल बिक्री, निवल बिक्री मेंचक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) 7%, कोर ऑपरेटिंग इनकम मार्जिन 15% तथा 15% की आरओई का लक्ष्य रखा है। अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए कंपनीने भारत में काफी मजबूती से प्रगति की है।
इस अवसर पर, श्री ताकाहिसा ताकाहारा, ग्लोबल सीईओ, यूनिचार्म ने कहा, “भारत का हमारे लिए बेहद खास महत्व है और गत 10 वर्षों में हमें यहां जो स्नेह मिला है, वह आशातीतहै। ‘कर्मठता के साथ जीवन की आवश्यकता एवं कर्मठता के साथ जीवन के सपने’ (NOLA & DOLA) को पूरा करना हमारा दर्शन रहा है, जिसके अनुरूप हमारी टीम उपभोक्ताओं कीजरूरतों को समझकर तथा जापानी गुणवत्ता एवं अनुभव आधारित सर्वोत्तम स्वच्छता प्रथाओं को अपनाकर उत्पादों को विकसित करने में सक्षम रही है। इस उपलब्धि का हिस्सा बनकर मैंअत्यंत उत्साहित हूँ, जो देश में 10 वर्षों से है।