देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को देर सांय वेल्हम ब्याज स्कूल मे आयोजित फिल्म अभिनेता नवाजुद्धीन सिद्दकी के साथ एक संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने नवाजुद्धीन सिद्दकी को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री रावत के आग्रह पर अभिनेता नवाजुद्धीन सिद्दकी ने अपनी फिल्मों के डायलाग भी सुनाये। इस संवाद कार्यक्रम में इनहेन्टिंग हिमालय के निर्देशक सतीश शर्मा ने उनसे उनके जीवन एवं कार्यक्षेत्र से सम्बंधित मसलों पर संवाद किया, श्री नवाजुद्धीन ने सादगी एवं बेबाकी से पूछे गये सवालों के जवाब दिये।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोगो के साथ ही बड़ी संख्या मे स्कूलो के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।