भारत-इंग्लैंज के बीच खेले जा रहे पांचवे और आखिरी टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बल्लेबाजी के लिहाज से देखें तो बेहद शानदार रहा और उसमें भी रवीन्द्र जडेजा का। जडेजा ने शानदार 89 रनों की नाबाद पारी खेलकर और हनुमा विहारी ने अर्धशतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड के 332 रनों का पीछा करते हुए 40 रन का अंतर ही बचाया। वहीं गेंदबाजी के लिहाज से देखें तो भारत के गेंदबाज उतने प्रभावी नजर नहीं आए। तीसरा दिन समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 114 रन बना लिए थे, वहीं भारत पर उनकी 154 रनों की बढ़त भी कायम हो गई है। ऐसे में देखना होगा कि भारतीय गेंदबाज भारत की वापसी करा पाते हैं या नहीं।..