मुंबई: ‘मेला’ और ‘बरसात’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं दिग्गज अदाकारा टि्वकल खन्ना का यह कहना है कि उन्होंने जो फिल्में कीं उन पर पूर्ण्तः प्रतिबंध लगा देना चाहिए और उन्हें कोई नहीं देखे। अपनी किताब ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’ के विमोचन समारोह के दौरान टि्वकल खन्ना ने पत्रकारों से कहा, ”मैंने कोई भी हिट फिल्म नहीं दी। मैंने जो भी फिल्में की उन पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए और कोई उन्हें नहीं देखे। अधिकतर समय, मैं अल्जाइमर (भूलने की बिमारी) होने और अपना फिल्मी करियर याद ना होने का नाटक करती हूं और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है।”
किताब ‘पायजामाज आर फॉरगिविंग’के लान्च समारोह में मौजूद करण जौहर ने टि्वकल खन्ना की तारीफ करते हुए यह कहा कि वह एक ”बेहतरीन” लेखिका हैं जो ”रूढि़वादी विचारों को तोड़ती हैं।” समारोह में टि्वकल खन्ना अक्षय कुमार, सोनम कपूर, रणवीर सिंह, बॉबी देओल और डिम्पल कपाडिय़ा सहित कई हस्तियों ने शिरकत की।