मुम्बई: इस बार मां अपनी बेटी की मदद के इरादे से आगे आई हैं ताकि बेटी के सिंगिंग टैलेंट को दुनिया जान सके।’ससुराल गेंदा फूल’ और ‘भास्कर भारती’ जैसे सीरियल में नज़र आ चुकी अभिनेत्री रागिनी खन्ना का पहला सिंगल गीत मुझसे प्यार करते हो को उनकी ही मां कामिनी खन्ना की म्यूज़िक कंपनी की तरफ से लॉन्च किया गया। रागिनी गोविंदा की भांजी हैं लेकिन गीत की लॉन्चिंग के लिए उन्होंने अपनी मां का ही सहयोग लिया। बता दें कि कामिनी पौराणिक शास्त्रीय गायक निर्मला देवी और अभिनेता अर्जुन आहुजा की बेटी हैं। वह 19 किताबों की लेखिका भी हैं। रागिनी के इस गीत के जरिए कामिनी खन्ना अपनी माता स्वर्गीय निर्मला देवी श्रृद्धांजलि देना चाहती हैं।