लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि प्रदेश में वायुसेवा के विस्तार की असीम सम्भावनाएं हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आमजन को अच्छी व सस्ती हवाई सेवा उपलब्ध कराने के लिए देश में यू0डी0ए0एन0 (उड़े देश का आम नागरिक) योजना को संचालित किया है। वर्तमान प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री जी के इस संकल्प को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि विकास के लिए आवागमन की बेहतर कनेक्टिविटी आवश्यक है।
मुख्यमंत्री जी ने यह विचार आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में स्पाइस जेट एयरलाइंस द्वारा 5 नये वायुमार्गाें पर हवाई सेवाओं के शुभारम्भ अवसर पर व्यक्त किये। उन्हांेने कहा कि गोरखपुर-बैंगलुरू, वाराणसी-कोलकाता, वाराणसी-बैंगलुरू, कानपुर-मुम्बई व कानपुर-कोलकाता के इन वायुमार्गाें पर टिकट बुकिंग प्रारम्भ कर दी गई है। अक्टूबर और नवम्बर, 2018 में इनका संचालन प्रारम्भ हो जाएगा।
इस अवसर पर स्पाइसजेट एयरलाइंस के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर श्री देबाजो महर्षि और एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट श्री सी0एस0 पलनी ने सम्मान स्वरूप मुख्यमंत्री जी को कानपुर-मुंबई तथा वाराणसी-कोलकाता की फ्लाइट के बोर्डिंग पास प्रदान किए। श्री महर्षि द्वारा बताया गया कि कुछ समय पहले तक स्पाइस जेट द्वारा उत्तर प्रदेश से सिर्फ तीन हवाई सेवाएं संचालित की जा रही थी, किन्तु राज्य सरकार की प्रोत्साहन नीति से आकर्षित होकर 4 नए रूट्स पर हवाई सेवाएं पिछले लगभग 1 वर्ष में प्रारंभ की गईं। आज पांच अन्य रूट्स पर हवाई सेवाएं प्रारंभ करने की कार्रवाई की गई है।
मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पाइसजेट एयरलाइंस को उत्तर प्रदेश नागर विमानन प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत छवद.त्ब्ै वायुमार्ग पर प्रारंभ की गई वायु सेवाओं के लिए स्टेट इंसेंटिव एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
नागरिक उड्डयन मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नागर विमानन क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत सभी बड़े शहरों में एयरपोर्ट का संचालन कराना सम्मिलित है। राज्य में पहले मात्र लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में तीन एयरपोर्ट ही संचालित थे। राज्य सरकार की पहल के कारण आगरा, इलाहाबाद तथा कानपुर से व्यावसायिक हवाई सेवाएं प्रारंभ की जा चुकी हैं। शीघ्र ही बरेली से भी व्यावसायिक हवाई सेवाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी। सात अन्य एयरपोर्ट्स-मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती, चित्रकूट, झांसी तथा सोनभद्र (म्योरपुर) पर विकास कार्य चल रहा है और जल्द ही इन स्थानों से भी व्यावसायिक सेवाएं प्रारंभ की जाएगी।