देहरादून: उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम बाजपुर, नादेही, किच्छा सहकारी चीनी मिलों के बगास(खोई) से बिजली उत्पादन करेगा। इसके बदले में निगम इन चीनी मिलों को बिजली, वाष्प, रॉयल्टी देगा। इतना ही नहीं, चीनी मिलों के आधुनिकरण का कार्य भी निगम करेगा। यह निर्णय मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।
बैठक में बताया गया कि यूजेवीएनएल बगास से ऊर्जा बनाने का कार्य बिल्ड, ऑपरेट एंड ओन के आधार पर करेगा। बाजपुर से 22 मेगावाट, नादेही और किच्छा से 16-16 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। इसके लिए यूजेवीएनएल ने सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया है। बगास के अलावा दूसरे बायो मॉस का उपयोग भी ऊर्जा उत्पादन में करेगा। भारत सरकार की योजना से डोईवाला चीनी मिल से एथनॉल का उत्पादन किया जाएगा। डिस्टिलरी और चीनी मिल एक साथ चलाये जाएंगे।