देहरादून: प्रदेश में उद्योग, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम को प्रभावी बनाया जाएगा। शनिवार को बीजापुर में सम्पन्न बैठक में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इसके निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि निवेशकों को बिजली, पानी, भूमि व अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने की सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने निवेशकों को सिंगल विंडो की सुविधा देने के लिए दो स्तरीय हाईपावर समितियां बनाए जाने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर डीएम की अध्यक्षता में बनी हाईपावर समिति 10 करोड़ रूपए तक के निवेश प्रस्तावों को विभिन्न आवश्यक मंजूरियां देने का काम करेगी। इसके लिए समयबद्धता तय की जाए। माह में दो बार इस समिति की बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं। शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाईपावर समिति होगी जो कि 10 करोड़ रूपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी के लिए उŸारदायी होगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में हमें यदि राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करना है तो अपनी निवेश नीति को दूसरे राज्यों की तुलना में बेहतर और प्रतिस्पर्धी बनाना होगा। बताया गया कि सिंगल विंडो सिस्टम के लिए आॅनलाईन व्यवस्था विकसित किया जा रहा है। जब तक आॅनलाईन नहीं हो जाता है, मैन्यूल सिस्टम से काम किया जाएगा। सिंगल विंडो के तहत 20 विभाग शामिल होंगे जिनके लिए प्रस्तावों के निस्तारण समयसीमा में किया जाना अनिवार्य होगा।