पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। रुपया गिरता ही जा रहा है। महंगाई से जनता यूपीए के शासन में भी त्रस्त थी और आज भी उसे परेशानी हो रही है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं, इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूं तो वीडियो में एक भिखारी दिख रहा है, लेकिन वो बात अंग्रेजी में कह रहा है। स्टाइल से अंग्रेजी बोल रहा भिखारी पत्रकार से बात कर रहा है और बेरोजगारी को लेकर चिंता जता रहा है। भिखारी कह रहा है कि वह उन युवाओं को नौकरी करते देखना चाहता है, जो बच्चे पढ़-लिखकर बेकार घूम रहे हैं, उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए।
भिखारी के हाथों में छोटी-छोटी दो बाल्टी हैं। कंधे पर एक शॉल। वह बार-बार एक ही बात पर सबसे ज्यादा फोकस कर रहा है और वह है बेरोजगारी। वह कह रहा है कि माता पिता का इतना पैसा खर्च होने के बाद भी अगर बच्चों को नौकरी नहीं मिल रही है तो यह बहुत खरा बात है।
https://www.facebook.com/gulgulechutkule/videos/311655936057282/
source: oneindia