दुबई: एशिया कप 2018 के तहत खेले गए मुकाबले में बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हरा दिया। मंगलवार को हांगकांग के खिलाफ जीत के लिए संघर्ष करती नजर आ रही भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आज पाकिस्त को रौंद दिया।
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में में खेले गए इस मुकाबले में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी और 43.1 ओवर में ही 162 रन पर ढेर हो गई। वहीं पाकिस्तान से मिले इस साधर लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने महज 29 ओवर में दो विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली।
इस मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 52, शिखर धवन ने 46, अंबाती रायडू ने नाबाद 31 और दिनेश कार्तिक ने नाबाद 31 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और फखर जमान ने एक-एक विकेट हासिल किए। इससे पहले भारतीय टीम ने मंगलवार को हागंकांग को 26 रन से हराया था, जिसके कुछ घंटे बाद ही वहीं पाकिस्तान टीम को धुल चटा कर टूर्नामेंट लगातार दूसरी जीत दर्ज की।