दुबई : एशिया कप-2018 में आज सुपर-4 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। मुकाबले में भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई के शेख जायद स्टेडियम में आमने सामने हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने हांगकांग और पाकिस्तान के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते थे। वहीं बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था, लेकिन अफगानिस्तान से उसे 136 रन हार का सामना करना पड़ा था। भारत बांग्लादेश को 49.1 ओवर में 173 रन पर समेटने में सफल रहा।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से मात दे दी है। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 173 रनों पर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 174 रनों का लक्ष्य मिला। जवाब में टीम इंडिया ने इस आसान से लक्ष्य को 36.2 ओवर में ही हासिल करते हुए बांग्लादेश को धूल चटा दी।