देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत बुद्धवार को परेड ग्राउण्ड में आयोजित ‘‘दिव्य देव डोली दर्शन एवं भव्य गो कथा व कामधेनु महायज्ञ’’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने संत गोपालमणि को सम्मानित करते हुए गो सेवा व गंगा सेवा के लिये उनके प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि गो, गंगा व गरीब की सेवा हमारा राष्ट्रीय कत्र्तव्य है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गो सेवा के लिये प्रत्येक जिले में 500 गायें गरीबों को उपलब्ध करायी जा रही है। गोशाला निर्माण व गौ पालन करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं को सरकार भूमि उपलब्ध करायेगी। उन्होंने गाय को गोमाता के साथ ही राष्ट्रमाता बनाने के लिये प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजने का भी आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि हरिद्वार मे गंगा स्वच्छ हो, वहां पर लोगों को शुद्ध गंगा जल पीने को मिले इसके लिये भारत सरकार को कार्य योजना भेजने के साथ ही केन्द्रीय मंत्री उमा भारती से भी आवश्यक मदद की अपेक्षा की गई है। उन्होंने कहा कि देवडोलियों को भी सरकार संरक्षण प्रदान करेगी, बाद्ययन्त्रों व इनके वादकों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है, ताकि हमारी लोक संस्कृति एवं लोकवाद्य व कलाकार इससे जुड़े रहे। हमारी संस्कृति इससे जुड़ी है।
3 comments