देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि विश्वकर्मा ऐसे देवता का नाम है, जिन्होंने सृष्टि की रचना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है। आज बिहार के लोग भारत निर्माण का कार्य कर रहे है। उत्तराखण्ड के विकास में भी बिहार निवासियों का अहम योगदान है। उत्तराखण्ड में रह रहे बिहार समाज के लोग भी उत्तराखण्डी है।
गुरूवार को देर रात कांवली रोड में बिहार महासभा द्वारा विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि बिहार के लोग निर्माण कार्य से जुडे है। उनके परिश्रम का हम सम्मान करते है। राज्य सरकार द्वारा निर्माण से जुडे लोगों के कल्याण के लिये अनेक योजनाएं संचालित की गई है। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चार जनपदों में छठ पूजा के अवसर पर अवकाश घोषित करने के साथ ही चारों जनपदों के जिलाधिकारियों को घाट विकसित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने कहा कि बिहार वासियों के लिये सामुदायिक भवन निर्माण के लिये मदद दी जायेगी।
इस अवसर पर बिहारी महासभा के विनय यादव, सतेन्द्र सिंह, सतीश कुमार, चन्दन झा सहित बड़ी संख्या में बिहार समाज के लोग उपस्थित थे।