देहरादून: शनिवार को बालिका निकेतन, केदारपुरम की सुश्री संजना ने बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत से भेंट कर जीएनएम में प्रवेश दिलवाने के लिए आभार व्यक्त किया।
जीएनएम में प्रवेश मिलने से उत्साहित संजना ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से उनके (कुमारी संजना) केरियर को नई दिशा मिली है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने संजना को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने संजना से अपने केरियर को बनाने के लिए अथक परिश्रम में जुट जाने को कहते हए आगे भी पूरी मदद का भरोसा दिलाया। गौरतलब है कि दिनांक इस वर्ष 2 जनवरी को मुख्यमंत्री श्री रावत ने नारी निकेतन, बाल निकेतन, बालिका निकेतन व राजकीय सम्पेषण का औचक निरीक्षण किया था। वहां सुश्री संजना ने नर्सिंग का कोर्स करने की इच्छा जाहिर की थी। अब 12 वीं कक्षा पास करने के बाद मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देशों पर प्रमुख सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने राजपुर रोड़ स्थित साई इंस्टीटूयूट आॅफ पैरामेडिकल एंड एलाइड साईंस में जीएनएम में निशुल्क प्रवेश की व्यवस्था कराई।