बांदा:थाना बिसण्डा पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम बढ़ई का पुरवा के पास घेराबंदी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाला अभियुक्त देवपाल निषाद उर्फ पड़ेरी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 19 तमंचे 315 बोर, 03 तमंचे 12 बोर, 01 तमंचा अधबना 315 बोर व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के अवैध उपकरण/पुर्जे बरामद हुये। मौके से एक बदमाश फरार हो गया जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व जनपद बांदा के विभिन्न थानों पर आम्र्स एक्ट आदि के 08 अभियोग पंजीकृत है।
इस संबंध में थाना बिसण्डा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
देवपाल उर्फ पड़ेरी निवासी तरसियन का पुरवा मजरा निभौर थाना बबेरू जनपद बांदा।
बरामदगी
1-19 तमंचे 315 बोर।
2-03 तमंचे 12 बोर।
3-01 तमंचा अधबना 315 बोर।
4- भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के अवैध उपकरण/पुर्जे।