हाल ही में शुरू होने जा रहें भारत और विंडीज टेस्ट मैच को लेकर दोनों टीमें काफी मेंट करती नजर आ रही है। साथ ही भारतीय दर्शकों को भारतीय टीम से काफी उम्मीद है। क्योंकि हाल ही में भारत ने बांग्लादेश को एशिया कप में मात देकर 7वीं बार इस पर कब्जा किया था। रहें भारत और विंडीज के बीच पहला मैच राजकोट में चार अक्टूबर से खेला जाएगा। साथ ही हाल ही में भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आयी है। वेस्टइंडीज टीम अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच पहला मैच खेलते नजर नहीं आएंगे।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा है की हाल ही में वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। बताया जा रहा है की हाल ही में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ केमार रोच अपनी नानी के निधन के कारण बारबडोस वापस लौट गए हैं। वेस्टइंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ केमार रोच अभी तक नही आये है साथ ही उन्होंने कहा है की वह पहले टेस्ट के बीच में टीम से जुड़ेगे।
आपको बता दे की केमार रोच ने अभी तक टीम की तरफ से 48 टेस्ट में 28.31 की औसत से 163 विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी है। साथ ही बताया जा रहा है की वह दूसरे टेस्ट मैच में टीम में शामिल हो जाएगे। स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि केमार रोच का पहले टेस्ट मैच के लिए टीम में नहीं होना बड़ा नुकसान है, लेकिन हमारे पास कीमो पाल और शर्मन लुईस के रूप में अच्छे खिलाड़ी हैं।