सम्भल: थाना धनारी पुलिस द्वारा चंदौसी-अलीगढ़ रोड मानकपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर चोरी की 08 मोटर साइकिलें बरामद हुई। पूछताछ पर अभियुक्तों ने बरामद मोटर साइकिलों को जनपद बुलन्दशहर, बदायूॅ एवं सम्भल के विभिन्न क्षेत्रों से चोरी किया जाना बताया। जिसके संबंध में छानबीन की जा रही है ।
इस संबंध में थाना धनारी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-वीर सिंह निवासी उधरनपुर थाना धनारी जनपद सम्भल ।
2-चाॅद मोहम्मद निवासी मोहल्ला जमुना कस्बा व थाना गुन्नौर जनपद सम्भल ।
3-संजू निवासी मानकपुर की मडैया थाना धनारी जनपद सम्भल ।
बरामदगी
1-चोरी की 08 मोटर साइकिलें ।
1 comment