उत्तराखंड में एसडीआरएफ के जवानों ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी सराहना खुद अमेरिकी राजदूत ने ट्वीट कर की। बदरीनाथ वसुधारा ट्रैक में फंसे एक अमेरिकी पर्यटक को सकुशल निकालने पर एसडीआरएफ के काम की सराहना अमेरिकी राजदूत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट कर की है।
एसडीआरएफ की टीम ने 29 सितंबर को वसुधारा ट्रैक में फंसे अमेरिकी पर्यटक को सकुशल निकाला था। इसके बाद अमेरिका की मीडिया में पर्यटक को बचाने की खबरें छायी रहीं।
एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट के उपनिरीक्षक प्रवीण आलोक ने बताया कि बीते 29 सितंबर को सूचना मिली कि बदरीनाथ में वसुधारा पैदल ट्रैक पर करीब छह किमी दूर एक व्यक्ति को मदद की जरूरत है।
सूचना पर सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह जवानों के साथ पैरामेडिक्स सहित रवाना हुए। मौके पर पहुंचकर टीम ने ट्रैकर जैफरी कीथ निवासी अमेरिका का उपचार किया और उन्हें जरूरी व्यवस्थाएं मुहैया कराईं। जैफरी बिना गाइड के वहां तक पहुंचे थे।
इसके बाद एसडीआरएफ की टीम ने जैफरी को सकुशल बाहर निकाला। इस संबंध में अमेरिकी राजदूत ने दो अक्टूबर को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को ट्वीट कर एसडीआरएफ के काम की सराहना की। साथ ही भारत और अमेरिका की मित्रता पर जोर दिया है। अमर उजाला