मुंबई: बेंगलुरु में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे द सनबर्न सिटी फेस्टिवल्स में एबव एंड बियोन्ड, येलो क्लॉ, ट्रेप डीजे माला और ‘गेम ऑफ थ्रोन’ के अभिनेता और डीजे क्रिस्टियन नायर्न सहित शानदार म्यूजिक बैंड्स और कलाकार धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। आयोजकों का कहना है कि भारत में लाइव म्यूजिक उद्योग बढ़ रहा है और इसके विकास की और अधिक संभावनाएं हैं।
सनबर्न ग्लोबल के करण सिंह ने आईएएनएस को एक ईमेल में बताया, “यह (लाइव संगीत और इवेंट) हमेशा विकसित होता रहता है और दर्शक अधिक समझदार हो रहे हैं। हालांकि, भारत इतना बड़ा बाजार है कि इसके बढ़ने की अभी भी बहुत क्षमता हैं। इस उद्योग का हिस्सा बनना रोमांचक है।” .
बेंगलुरू से सनबर्न सिटी फेस्टिवल के 12वें सीजन का आगाज होगा। इसके बाद शनिवार और रविवार को दो-दिवसीय फेस्टिवल मुंबई और दिल्ली एनसीआर में होगा।
सिंह ने कहा कि दर्शकों को एक शानदार म्यूजिक फेस्टिवल की उम्मीद करनी चाहिए, जिसमें उन्हें विभिन्न शैलियों में विभिन्न प्रकार के संगीत का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा।