19.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

15 नवंबर को हो सकते हैं निकाय चुनाव, 195255 नए मतदाता करेंगे मतदान

उत्तराखंड

राज्य में नगर निकाय के चुनाव 15 नवंबर को कराए जा सकते हैं। चार दिन बाद यानी 15 अक्तूबर को चुनाव अधिसूचना जारी की जा सकती है। सरकार ने निकाय चुनाव से जुडे़ सभी पक्षों के साथ मंथन करने के बाद प्रस्तावित कार्यक्रम तैयार कर लिया है। जिन तीन नगर निकायों में आरक्षण का पेच फंसा है, उसके संबंध में सरकार मोटे तौर पर एक फार्मूले पर आगे बढ़ रही है। इसके अनुसार संबंधित तीन निकायों के अध्यक्षों का आरक्षण भी घोषित कर दिया या जाए, लेकिन वार्डों के आरक्षण के लिए हाईकोर्ट से और समय मांग लिया जाए।

हाईकोर्ट के एक सप्ताह के भीतर चुनाव प्रक्रिया पूरी करते हुए कार्रवाई करने के आदेश के बाद सरकार हरकत में है। नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने बृहस्पतिवार शाम को न्याय, शहरी विकास विभाग के अफसरों के साथ बैठक की। महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर भी बैठक में शरीक हुए। सूत्रों के अनुसार विचार विमर्श के बाद एक प्रस्तावित चुनाव कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग से भी बात की गई है। जिस चुनाव कार्यक्रम पर सहमति बताई जा रही है, उसके अनुसार, 15 अक्तूबर को चुनाव आचार संहिता जारी होगी। 16 अक्तूबर को जिलों के स्तर पर चुनाव की अधिसूचना की जाएगी। 17, 18 और 20 अक्तूबर को नामांकन होंगे। 22 और 23 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की जांच और 25 अक्तूबर को नाम वापसी होगी। 26 अक्तूबर को चुनाव चिन्ह आवंटित होंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम में 15 नवंबर को मतदान और 17 नवंबर को मतगणना होगी।

72 गांवों के 195255 नए मतदाता करेंगे मतदान 

नगर निकाय चुनाव के दौरान यदि सभी 100 वार्डों के लिए चुनाव होता है तो राजधानी के आसपास के 72 गांवों के 195255 नए मतदाताओं को मताधिकार का मौका मिलेगा।

परिसीमन के बाद खाला, भंडार, कुठाल, डोम, बगराल, किरसाली, दागियो का डांडा, मक्कावाला, सिनौला, मालसी, जोहड़ी, चालंग, तरला नांगल, गुजराड़ा मानसिंह, डांडाधोरण, आमवाला तरला, आमवाला उपरला, आमवाला करनपुर, ननूरखेड़ा, सोंधोवाली मानसिंह, लाडपुर, नत्थनपुर, माजरी माफी, मोहकमपुर, हरीपुर, नवादा, मोहकमपुरकलां, बद्रीपुर, हटवाल, नांगल हटनाला, सुंदरवाला, आरकेडियाग्रांट, हरभजवाला, हर्रावाला, मेहूवालामाफी, मिंयांवाला, सेंवलाकलां, चंद्रबनी ग्रांट, मोहब्बेवाला, आशारोड़ी, भारूवाला।

बंजारावाला माफी, मोथरोवाला, कुआंवाला, नकरौंदा, बालावाला, कुल्हान करनपुर, मरोठा, खुरावा, गुजरमी, भंडारीवाला मयचक, विजयपुर, हाथीबड़कला, विजयपुर गोपीवाला, चंद्रबनी, मीठी बेहड़ी व मंगलूवाला समेत 72 गांव शामिल नगर निगम सीमा में शामिल किए गए हैं। नगर निगम अफसरों के मुताबिक  परिसीमन में इन 72 गांवों की 13197.878 हेक्टेयर जमीन भी शामिल की गई है। इस बाबत पांच अप्रैल को शासनादेश भी जारी किया गया था।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More