बनारस में डेंगू का प्रकोप बढता जा रहा है। शहर से लेकर गांव तक लोग डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। हर दिन अस्पतालों में नए मरीज पहुंच रहे हैं। बुधवार को वाराणसी के एसएसपी आनंद कुलकर्णी के हेड पेशी यशवंत सिंह यादव (57) की डेंगू से मौत हो गई।
वहीं शहर के लक्सा थाने में दस पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। छह पुलिसृकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं चार पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर घर पर उपचार करा रहे हैं। डेंगू की चपेट में आने वालों में रामबली राय, राजाराम, शिवबाबू पाल, अमरेश बहादुर, रघुवंश सिंह, आनंद प्रकाश यादव, राघव राम, आलोक प्रताप सिंह, सूर्य विजय चौधरी व रामकशुन यादव शामिल हैं। सभी पुलिसकर्मियों को तेज बुखार के साथ-साथ प्लेटलेट्स कम होने की शिकायत है। अमर उजाला