युवा प्रतिभाशाली निशानेबाज मनु भाकर ने युवा ओलंपिक गेम्स की मिश्रित अंतर्राष्ट्रीय टीम स्पर्धा में शुक्रवार को रजत पदक जीत लिया है। मनु इसके साथ ही इन खेलों में जूडोका तबाबी देवी के बाद दो पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं। मनु ने तजिकिस्तानी निशानेबाज बेह्जान फैज़ुलैव के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। उन्हें फाइनल में जर्मनी और बुल्गारिया की जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने इन खेलों में निशानेबाजी में अपना अभियान दो स्वर्ण और तीन रजत पदक के साथ समाप्त किया। भारत के इन खेलों में अब तक जीते गए आठ पदकों में से पांच पदक तो अकेले निशानेबाजी से आए हैं।