भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है|
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था| पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए है| वेस्टइंडीज ने अपने पहले पांच विकेट जल्द गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की|
भारतीय गेंदबाजों ने मचाया तहलका .
आपकी जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम की तरफ से उमेश यादव ने 23 ओवर में 83 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए| वहीँ बात कुलदीप यादव की करें तो उन्होंने 26 ओवर में 74 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए| जबकि आर अश्विन को 1 विकेट हासिल हुआ|
2 बड़े रिकॉर्ड टूटे .
2. आपकी जानकारी के लिए बता दें शार्दुल ठाकुर ने भारत के लिए इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और इस साल भारत के लिए डेब्यू करने वाले शार्दुल ठाकुर 5वें खिलाड़ी बने| इससे पहले साल 2003 में भारतीय टीम में 5 खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ था| .
1.अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू के बाद कुलदीप भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी साबित हुए है|आपको बता दें कुलदीप यादव ने इस मुकाबले में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए है|